logo

*गंभीर श्रेणी दिव्यांगजन कालूराम मीना ने होम वोटिंग प्रक्रिया के तहत निजी निवास पर किया मतदान*

*मतदान हेतु बीएलओ घर पंहुचा तो दिव्यांग मतदाता कालूराम मीना का खिलाफ चेहरा*

सवाई माधोपुर (मलारना डूंगर) चुनाव का पर्व, देश का गर्व....इन शब्दों की गूंज से उपजे असीम भाव और इनकी ताकत हर सामान्य मतदाता का हौंसला बढ़ा रहे है, तो फिर दिव्यांग इस दौड़ में कहां पीछे रहने वाले हैं। हम बात कर रहे हैं सवाईमाधोपुर जिले के मलारना डूंगर उपखण्ड क्षेत्र के जोलन्दा गांव निवासी अति गंभीर (100% दिव्यांग) श्रेणी में शामिल दिव्यांगजन कालूराम मीना की जिन्होंने मंगलवार को निज निवास पर होम वोटिंग प्रक्रिया के तहत मतदान किया । इस दौरान मीणा का उत्साह व उमंग देखने लायक थे। आपको बता दें कि सवाई माधोपुर एवं गंगापुर जिलों में 26 अप्रैल को सामान्य मतदाता मतदान केंद्र पर स्थित पोलिंग बूथों पर जाकर मतदान करेंगे, लेकिन उससे पूर्व सोमवार का दिन लोकतंत्र के महापर्व के लिए एक प्रकार से विशिष्ट रहा। हमारे 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों और 40 प्रतिशत एवं उससे अधिक दिव्यांगता से ग्रसित मतदाताओं ने घर पर ही होम वोटिंग के चलते मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया। और घर पर मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने पर चुनाव आयोग का धन्यवाद ज्ञापित करने से नहीं चूके। इस बारे में बीएलओ( बूथ नम्बर 69) सलीमुद्दीन ने बताया की होम वोटिंग में कुछ दिव्यांग ऐेसे भी मिले जो अस्वस्थता या फिर दिव्यांगता के कारण इस बार मतदान करने शायद मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच पाते, लेकिन जब टीम उनके घर पर वोटिंग के लिए पहुंची तो उनके चेहरों पर अलग भाव दिखाई दिए। यही नहीं उन्होंने चुनाव आयोग की पहल को बहुत ही कारगर और उपयोगी बताया। लोकसभा आम चुनाव के तहत संसदीय क्षेत्र टोंक- सवाई माधोपुर (92) में होम वोटिंग के प्रति दूसरे दिन मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र मलारना डूंगर के जोलन्दा बीएलओ सलीमुद्दीन बूथ नम्बर 69 पर 35 वर्षीय अतिगंभीर दिव्यांग कालूराम मीना के घर पहुंचे और निज निवास पर ही मीणा को मतदान प्रक्रिया में शामिल कर राष्ट्रीय यज्ञ में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की। समाज सेवी कालूराम मीणा ने कहा कि निर्वाचन आयोग के इस नवाचार से मतदान केन्द्रों तक पहुंचने में असमर्थ वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग जनों को अपने मताधिकार का उपयोग करने में खासी मदद मिलेगी। मीणा ने कहा कि राष्ट्रीय स्थिति में मतदान जरूरी है। यही वजह है कि वह पिछले हर चुनाव में अपने मताधिकार का बखूबी उपयोग करता आ रहा हैं।

0
0 views